ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देव भलुआही कैंप में स्वच्छता जागरूकता हेतु एसएसबी ने लगाई दौड़ , साथ निकाली पखवाड़ा ।





देव से मो अरशद कि रिपोर्ट।



औरंगाबाद :-जिले के भलूआही कैंप मे  शुक्रवार को 29वीं वाहिनी सीमा सशस्त्र बल की ओर से स्वच्छता पखवाडा के तहत जागरुकता मैराथन दौड़ अयोजित किया गया। स्वच्छता ही जीवन है, इसे अपनाना है जैसे जागरूक संदेश से लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान भालुआही कैंप से गोल्हा - पत्थर तक जवानों ने मैराथन दौड़ के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम 29वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर भालुआहि के सहायक कमांडेट धर्मेद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमें दुलारे पंचायत ,डुमरी पंचायत, बरंडा पंचायत के युवाओं ने भाग लिया और स्वच्छता से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाए लोगों को स्वच्छता के महत्व और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के संदेश से लोगों को जागरूक किया। 

सहायक कमांडेंट धर्मेद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयास से ही सफल हो सकती है। उन्होंने आगे बताया कि यह शपथ केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे रोजमर्रा की दिनचर्या में अपनाना आवश्यक है। उन्होंने स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में बताया। दुलारे पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया बिजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी जवानों ने मिलकर स्वच्छता का संकल्प लिया। उन्होंने वादा किया कि वे इस पखवाड़े के दौरान हमेशा स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास करेंगे। इसके उपरांत सभी जवानों को सम्मानित किया गया। इस मैके पर विनय कुमार यादव एवं प्रिंस कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post