गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ मशरुर अहमद खां ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा पीछले 20 से 30 वर्षों से लुट रहा है। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दस लाख जनता को यह मालूम नहीं है कि इस क्षेत्र के विकास के लिए किस मद में कितनी राशि आ रही है ।जो सरकारी राशि विभिन्न मदों में खर्च के लिए भेजा जा रहा है वह कहा खर्च हो रहा है ? उन्होंने ने कहा कि इन राज नेताओं के लिए काम करने वाले पढ़ें लिखे लोगों से जानना चाहा कि आप पच्चीस से तीस वर्षों का हिसाब तो नहीं दें पाएंगे केवल पीछले दो वर्षों का ही हिसाब जनता को बता दें कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कितनी राशि आइ और वह कहां खर्च हुआ। इसका जबाब किसी के पास नहीं है ।डॉ मशरुर अहमद ने आगे कहा कि मैं आर टीआई के माध्यम से पलामू कमिश्नर से यह पुछने जा रहा हूं कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पीछले पांच वर्षों में कितनी राशि आई और वह कहां खर्च हुआ। यह सरकारी सम्पत्ति है जो जनता के लिए होता है न कि किसी एक व्यक्ति या एक परिवार का उस पर हक होता है। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आज तक जोभी सरकारी पैसा खर्च हुआ है उसका एक भी अवडिट नहीं होना यहां की जनता के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के ऐसे उमीदवार को प्रमोट करे जो सरकारी पैसे को आम जनता का पैसा समझें न की अपना या अपने परिवार का नहीं समझें जो नेता सरकारी सम्पत्ति को अपने बाप का सम्पत्ति समझें ऐसे लोगों से देश को बचाने की काम करें वर्तमान विधायक ने क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि विनाश करने का काम किया है। उन्होंने ने सरकारी पैसे से अपने परिवार के लोगों के नाम पर बिस्व विद्यालय खड़ा करने का काम किया है। उन्हें यहां की जनता को एक-एक पैसे का हिसाब देना पड़ेगा विश्रामपुर की जनता हर समय बेवकूफ बनें के लिए नहीं है मिडिया के पुछे जाने पर कि अगर यहां कि जनता अगर आपको मौक़ा देती तो यहां के लिए आप क्या करेंगे उन्होंने ने कहा मैं सरकारी सम्पत्ति का एक-एक पैसे का हिसाब जनता के बीच में हिसाब देने के लिए तैयार रहेंगे जनता जब चाहेंगी तो सोशल आडिट के माध्यम से हिसाब ले सकतीं हैं। मौके पर उपस्थित विजय चन्दवंशी, पप्पू कुमार, चंदन कुमार, सुमन कुमार, हेमंत, अर्जुन धर्म जीत आदि कई अन्य लोग मौजूद थे।