ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी को जिला बनाने की मांग को ले टीम डेहरियंस ने तिलौथू में किया नुक्कड़ नाटक l

 



 ATH NEWS 11 :-डेहरी को जिला बनाने की मांग को लेकर टीम डेहरियंस के सदस्यों ने तिलौथू बाजार में  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, लीफलेट बाटे गये, पोस्टर्स और स्टीकर्स चिपकाया गया । इस दौरान टीम डेहरियंस के सदस्यों के द्वारा रणनीति और आंदोलनात्मक चर्चा किया गया और डेहरी को जिला बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी टीम डेहरियंस के इस मुहिम को तन मन धन से समर्थन करने की बात कही।  टीम डेहरियंस के सदस्यों ने कहा कि जन जागरूकता के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी जरूरी है टीम डेहरियंस के सदस्यों ने 92 पंचायत एवं चार नगर निकायों को लेकर जिला गठन की मांग किया और इसकी रूपरेखा साझा किया। टीम डेहरियंस के संयोजक आरके सिंह बताया कि डेहरी को जिला बन जाने से नौहट्टा, रोहतास,तिलौथू, डेहरी अकोढ़ी गोला, राजपुर , काराकाट, नासरीगंज प्रखंडों में धन का आवंटन अधिक होगा जिसे आर्थिक मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य,सड़क एवं अन्य प्रमुख क्षेत्र में सेवाओं का लाभ जल्द मिल सकेगा । सुदूर और पहाड़ी क्षेत्र का विकास बहुत तेजी से होगा। किसी भी काम को करने के लिए समय और धन दोनों की बचत होगी इसलिए आप सभी का सहयोग की आवश्यकता है ताकि जल्द डेहरी को जिला बनाया जा सके। मौके पर टीम डेहरियंस के सदस्य माधव यादव , अनिल गुप्ता, सत्यानंद कुमार, आयुष कुमार, छोटन कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार,कुंडू कुमार, शशांक केतन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post