ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी राजन मेहता ने एटीएच न्यूज़ 11 के गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार से क्या कुछ कहा आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी राजेश मेहता उर्फ राजन मेहता ने लगातार विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में दौरा करते हुए दिन शनिवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में जनसंपर्क अभियान चलाया व कांडी मुख्यालय स्थित बौद्ध बिहार में  एक कार्यकर्ता मीटिंग रखा था, जिसमें चुनाव को लेकर सारी रणनीति तैयार किया गया। मीडिया के माध्यम से उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र में हम लगातार दौरा कर रहे हैं मगर जनता के द्वारा 2019 में रनर के रुप में रखा था मैं यहां की जनता को धन्यवाद करना चहता हूं कि उन्होंने हमें दुसरे स्थान पर रखा था इस बार हमें उम्मीद है कि जनता मुझे अपना आशिर्वाद जरुर देंगी मुझे विश्वास है। मैं तमाम मतदाताओं से प्रार्थना करता हूं, कि बहुजन समाज पार्टी को अपना कीमती वोट देकर एक बार सेवा करने का मौका दें, मैं चुनाव हारने के बाद भी लगातार क्षेत्र में मेहनत कर रहा हूं व मेरी लड़ाई धनबल व बाहुबल से है मेरे पास धनबल व बाहुबल तों नहीं है मगर मेरे पास जनबल है वोटर समझ चुके हैं इस बार बहुजन समाज पार्टी व हाथी छाप को अपना वोट देंगे, वहीं मीडिया के पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि  अगर जनता इस बार आपको अपना आशिर्वाद देंगी तो आप जनता के लिए क्या करेंगे तब उन्होंने ने कहा कि निश्चित रूप से जो जनता को मान सम्मान व हक़ अधिकार नहीं मिला है


उसके लिए राजन मेहता एक किसान का बेटा है जो गरीब का दर्द को जानता है सबसे पहले उसको मान सम्मान व हक़ अधिकार दिलाने का काम करुंगा।व क्षेत्र में जो भी विकास का काम होगा उसको मैं पुरा करने का काम करुंगा, झारखंड सरकार जो फंड मुझे देंगी उसको मैं धरातल पर उतारने का काम करूंगा,व उन्होंने ने कहा कि वर्तमान विधायक अपने फंड का पैसा जों जनता में बांटना चाहिए व अपने कालेज में खर्च कर रहे हैं सिर्फ व अपना विकास कार्य करने में लगे हुए हैं। यहां बिजली पानी चिकित्सा आदि का यहां बहुत ही बड़ी समस्या है  यहां तो सब बड़ी किसानों की समस्या है एक तरफ सोन नदी तों दुसरी तरफ कोयल नदी दोनों नदियां से प्रत्येक वर्ष मिट्टी का कटाव हों रहा है अगर मुझे मौका मिला तो सबसे पहले मैं सोन नदी व कोयल नदी के किनारे तटबंध कराने का काम करुंगा, इतना ही नहीं इस चिलचिलाती धूप में किसान अपने खेतों में दिन भर काम करता है लेकिन नीलगाय सूअर से परेशान हैं मैं उस से भी निजात दिलाने का काम करुंगा, व पुछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि युवा के रोजगार क्षेत्र आप क्या करेंगे तब उन्होंने ने कहा कि यहां युवाओं को रोजगार क्षेत्र में सरकार से लड़ाई  राजन मेहता लड़ेगा क्योंकि यहां के युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है यहां भी मैं माइनस व कल-कारखाने लगवाने का मैं आवाज उठाने का काम करुंगा। वहीं मौके पर उपस्थित, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार प्रखंड अध्यक्ष संजय मेहता, दामोदर मेहता लवकुश कुमार रवि,अमरेंद्र रवि, कृष्ण दास,सुदर्शन राम, सुशील कुमार, रामप्यारे मेहता, लक्ष्मण मेहता ,संत मेहता, पिंटू रवि,आदि बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post