ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी में महालक्ष्मी अलंकर ज्वैलर्स के भव्य शो रूम का हुआ उद्घाटन।

  डेहरी रोहतास से रिंटू देवी की रिपोर्ट ।


  


ATHNEWS11:- ओल्ड जीटी रोड डेहरी मुख्य बाजार में सोने की  शुद्धता जांच कर ,करें आभूषणों की खरीदारी के स्लोगन के साथ एक बड़े ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित  महालक्ष्मी अलंकर ज्वैलर्स  शोरूम का उद्घाटन गुरुवार 24  अक्टूबर को प्रोपराइटर अमित कश्यप द्वारा किया गया ।  इस शोरूम की मुख्य विशेषता है कि जर्मन तकनीक से बने सोने के शुद्धता मापने की एक वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग वेशकीमती मशीन लगाई गई है, जिस पर सोने को रखते ही स्क्रीन पर सोने की शुद्धता की मात्रा प्रदर्शित होगी ।


मौके पर अमित कश्यप ने बताया की उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम 24 अक्टूबर गुरुवार से शुरू लेकर 29 अक्टूबर  धनतेरस तक रहेगा। इसमें हर खरीदारी पर ग्राहकों को एक निश्चित उपहार दिया जाएगा , साथ ही  जो ग्राहक जितनी वजन का सोना खरीदेंगे, उतनी वजन की चांदी उन्हें ग्रांटेड रूप से मुफ्त दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि डेहरी शहर में अपने आप में यह पहली शो रूम होगी जहां कम रेट  और मामूली मेकिंग चार्जिंग पर  मॉडर्न ज्वेलर्स का कलेक्शन उपलब्ध है। उद्घाटन के मौके पर शहर के सैकड़ो  गणमान्य लोग शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post