ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महाविद्यालय प्रतियोगिता का खेल जेएलएन कॉलेज डेहरी के परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट में संपन्न हुआ।




 डेहरी (रोहतास) से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।   

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा जारी अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार 23 अक्टूबर को बैडमिंटन पुरुष वर्ग का अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का खेल जेएलएन कॉलेज डेहरी  के परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट में संपन्न हुआ।  खेल की शुरुआत पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ उदय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह तथा विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर संयुक्त रूप से किया ।  सर्वप्रथम जैन कॉलेज की टीम और महाराजा कॉलेज के बीच में मुकाबला हुआ  खेल के रोमांचक मुकाबले में जैन कॉलेज ने महाराजा कॉलेज को  चार एक से शिकशत दी।  खेल संचालन आयोजन समिति के सचिव सह मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया कुमार सिंह ने किया। कुलपति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । वहीं खेल समाप्ति के पश्चात जहां आगत अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित कर प्रोत्साहित किया।  वहीं महाविद्यालय परिवार द्वारा सभी मुख्य अतिथि एवं अन्य आगत अतिथियों  को कलम डायरी एवं  अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं सभी प्रतिभागी विजेता एवं उपविजेता विनर एवं रनर टीम के खिलाड़ियों को भी आयोजन समिति द्वारा  पुरुस्कृत किया गया। जहां विजेता टीम को मुख्य अतिथि वीकेएसयू आरा के कुलपति प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी एवं प्राचार्य ने शील्ड,मेडल प्रदान किया, वहीं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि ने मेडल व शील्ड प्रदान किया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ विजय कुमार सिंह,  वर्सर  डॉ फरीद आलम, पूर्व प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह , वी के एस यू कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सह लेखपाल राधा रमण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह , प्रो शशि शेखर विद्यार्थी, प्रो मनोज मिश्रा, महिला कॉलेज डालमियानगर डेहरी के प्राचार्य प्रो डॉ दिग्विजय  सिंह , जगजीवन कॉलेज डेहरी के प्राचार्य प्रो डॉ बलिराम सिंह, पूर्व खेल प्रशिक्षक राम संजय सिंह,संजीव तिवारी, अच्युतानंद तिवारी, विकास कुमार सिंह, प्रधान लिपिक जितेंद्र सिंह, एएनओ प्रो सच्चितानंद कुमार सिंह सहित अन्य महाविद्यालयों के खेल प्रशिक्षक , शिक्षक , शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

 पहले क्वार्टर फाइनल मैच में महाराजा कॉलेज आरा ने रामकिशोर सिंह कॉलेज डालमियानगर को 21/9 एवं 21/13 से हराया । पहले सेमीफाइनल ग्रुप ए में महाराजा कॉलेज आरा ने आरा जैन कॉलेज को 21 /12 ,21/ 2 से हराकर फाइनल में पहुंचा।  दूसरे सेमी फाइनल मैच में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज डेहरी  एस बी कॉलेज आरा को 21/17 एवं 21/19 से हराकर फाइनल में पहुंचा। मैच में मुख्य निर्णायक के भूमिका में इंद्र कुमार बाघा थे।  फाइनल मैच जेएलएन कॉलेज डेहरी एवं महाराजा कॉलेज आरा के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में जे एल एन कॉलेज डेहरी ने 21/11 से जीत हासिल किया। मौके पर महाविद्यालय द्वारा आगत अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post