ATHNEWS11:-बुधवार की शाम पाली रोड स्थित मंगलम मैरेज वाटिका में सांस्कृतिक संचेतना का प्रतिनिधि मंच सोन कला केंद्र ने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति पदम विभूषण रतन नवल टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।श्रद्धांजलि सभा के आरंभ में संस्था के संरक्षक,पदाधिकारी एवम सदस्यों ने रतन नवल टाटा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसके उपरांत संस्था के संरक्षक डॉ एस बी प्रसाद ने कहा कि वो देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थें।उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ।9 अक्टूबर 2024 को मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।उन्हे 2023 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया, 2014 में ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर एवम 2008 में पदम विभूषण के सम्मान से नवाजा गया।उन्होंने बताया की रतन नवल टाटा का कहना था की जो मंद गति से धनवान बनते हैं वो चरित्रवान बनते हैं और जो तीव्र गति से धनवान बनते हैं वो अहंकारी बनते हैं अपने सहकर्मियों के साथ विनम्र स्वभाव के साथ वो देश के एक रत्न भी थें। इसलिए अपनी संस्था सोन कला केंद्र के तरफ से उन्हें भारत रत्न देने की मांग भारत सरकार से करतें हैं।श्रद्धांजलि सभा में संस्था के संरक्षक राजीव रंजन सिन्हा, डॉ रीना, सतेंद्र गुप्ता ,चंदर मेहरा, संजय गुप्ता, महेंद्र कुमार, जय प्रकाश मौर्य, नरेंद्र सिंह, बिरेंद्र कुमार , नंदू कुमार , पारस प्रसाद शामिल हुए।