ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अनियमितता के घेरे में आंगनबाड़ी केन्द्र हुई जांच की मांग.




एटीएच न्यूज़ 11 से मिथिलेश कुमार पाण्डेय चीफ़ व्यूरो औरंगाबाद। 


औरंगाबाद।आज दिनांक 23/10/2024 कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटपा अंतर्गत वार्ड संख्या ग्यारह में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका सोनी कुमारी पर लाभार्थियों के रिकॉर्ड में अनियमितता कर पोषाहार एवं सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला लाभार्थियों के रिकॉर्ड में स्वीटी कुमारी का नाम दर्ज है। जो गया की रहने वाली है और प्राथमिक विद्यालय मटपा में सरकारी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। वहीं पोषाहार का लाभ लेने वाले बच्चों में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले शिवांश कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय मटपा के सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत पप्पू कुमार की बेटी प्रेमांशी कुमारी का नाम शामिल है। इस विषय पर आंगनबाड़ी सेविका से बात करने पर उन्होंने बताया कि शिक्षिका स्वीटी कुमारी उनके वार्ड में कार्यरत है। इसलिए उनका नाम लाभार्थियों की सूची में रखा गया है। प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि सर्कुलर में स्पष्ट नहीं है कि किन लोगों को योजना का लाभ देना है। लेकिन हम लोग बीपीएल, दलित, महादलित परिवार के लोगों को प्राथमिकता देते हैं। प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जांच के लिए आंगनबाड़ी सेविका से रिकॉर्ड मांगा गया है। इसकी जांच की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post