गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी व उनके पुत्र डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी का जमकर विरोध किया।कार्यकर्ताओं द्वारा उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक एवं उनके पुत्र के विरुद्ध बैनर लेकर रघुनाथ फ्यूल पेट्रोल पंप से कांडी बाजार स्थित कर्पूरी चौक तक जमकर नारेबाजी की।कर्पूरी चौक पर पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सत्येंद्र चौबे ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी कार्यकर्ताओं को कभी तव्वजो नहीं देते हैं।कहा कि विधायक सिर्फ कार्यकर्ताओं को गाली गलौज करते हैं।
10 वर्षो में उनके द्वारा क्षेत्र का नहीं बल्कि सिर्फ अपना विकास किया गया।भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व स्थानीय विधायक एवं उनके पुत्र को छोड़कर किसी अन्य भाजपा कार्यकर्ता को टिकट दे दे वे भारी मतों से विजयी होगा।यदि विधायक या उनके पुत्र को टिकट मिला तो भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में जमकर विरोध करेंगे एवं भाजपा के विरोध में वोट करेंगे।इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद ओझा एवं विनोद प्रसाद ने भी विधायक एवं उनके पुत्र का विरोध किया।इस अवसर पर वेद पतरिया प्रकाश शर्मा, उंटारी रोड जिला पार्षद अरविंद सिंह,योगेंद्र मेहता इत्यादि मौजूद थे।
