ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

1997 में चन्दौती थाना से लूटी गई 01 रायफल एवं 21 जिन्दा कारतुस के साथ 01 नक्सली गिरफ्तार।






संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में नक्सलियों अपराधियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को एस०टी०एफ० के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में नक्सली रहे एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है।  वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे STF गया के पुलिस पदाधिकारी  कर्मी, थानाध्यक्ष गुरुआ एवं गुरुआ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम कठवारा उक्त व्यक्ति के घर के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाये व्यक्ति के नाम पता पुछने पर अपना नाम बैजनाथ सिंह यादव, पि० स्व० परमारी यादव, सा० कठवारा, थाना गुरूआ, जिला गया बताया। पकड़ाये व्यक्ति का घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में एक कमरे में बेड के निचे से 20 जिंदा कारतुस एवं छज्जा के उपर से 01 रायफल एवं अनलोड करने पर उसमे से 01 जिंदा कारतुस बरामद हुआ। बरामद रायफल एवं कारतुस के बारे में पुछ गया तो कोई संतोष जनक जबाव नही दिया गया। तत्पश्चात् उक्त हथियार का सत्यापन कराया गया तो ज्ञात हुआ कि वर्ष 1997 में चन्दौती थाना से उक्त हथियार को नक्सलियों द्वारा लूटा गया था। जिस संबंध में चन्दौती थाना कांड सं० 154/97 दर्ज है। इस संबंध में गुरुआ थाना कांड सं0-329/24, दिनांक-15/10/2024, धारा-317 (2) बी०एन०एस० 23/25 (1-बी) AA1/26 आर्म्स एक्ट एवं 17/18/20 UAP Act. 1967 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। वैजनाथ सिंह यादव, पि० स्व० वनवारी यादव, सा० कठवारा, थाना गुरूआ, जिला गया।



गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।

बैजनाथ सिंह यादव, का अपराधीक इतिहासः- 01. चन्दौती थाना कांड सं0-154/1997, दिनांक 12/11/1997


02. आमस थाना कांड सं0-10/2009, दिनांक-23/01/2009, धारा-147/148/149/307/353/426

भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 CLA Act.

03. गुरुआ थाना कांड सं0-16/2006, दिनांक-09/03/2006, धारा-223/302/34 भा०८०वि० 04. गुरुआ थाना कांड सं0-25/2003, दिनांक-07/05/2003, धारा-147/148/149/341/323/307


भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।



बरामद सामान :-


* रायफल-01


* जिंदा कारतुस-21


गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :-

पुलिस सहायता नम्बर 112, 8544501050 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर-0631-2222634

Post a Comment

Previous Post Next Post