ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री का बैंग चोरी करने वाले गैंग का हुआ उद्‌भेदन साथ दो गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-30/09/24 यात्री पल्लवी प्रियदर्शिनी उम्र 22 वर्ष पिता- कृष्णा राम पता-बरवाडीह, जिला-लातेहार (झाररखण्ड) गाड़ी सं0-18624 अप हटिया-इस्लामपुर एक्स० के कोच संख्या बी० 05 से सीट नं0-66 एवं सीट नं0 53 पर यात्रा कर रही थी। यात्रा के क्रम में इनका हैंड बैग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसमें इनका एच०पी० कंपनी का लैपटॉप, मोबाईल चार्जर, घड़ी, नगद 1,000 रूपया नगद, ए०टी०एम० कार्ड, आई०डी० कार्ड० आदि सामान रखा हुआ था। एवं उनके साथ उसी बोगी में सीट नं0-55 पर यात्रा कर रहे सह यात्री नीता नन्दन, पति- कैलाश प्रसाद, पता-इसरी, थाना-निमियाघाट, जिला-गिरिडीह, झारखण्ड का काला रंग का हैंड बैग जिसे में एक सोने का ईयर रिंग, ओ०पो० कंपनी का मोबाईल, कागजात, एवं नगर 10,000 रूपया, आदि सामान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था।


यात्री पल्लवी प्रियदर्शिनी द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना गया कांड सं0-249/24, दिनांक-01/10/24, धारा-305 (C) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। कांड के गंभीरता को देखते हुये रेल पुलिस उपाधीक्षक, गया के नेतृत्व में (झ) का गठन कर चोरी गये सभी समानों की बरामदगी हेतु जगह-जगह छापेमारी प्रारंम्भ किया गया। इसी क्रम में दिनांक-04/10/24 को उक्त कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 01. नितिश कुमार उम्र 21 वर्ष पि०-मिथलेश पासवान, सा०-बेदलार बिगहा, थाना-टनकुपा, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया। तथा इसके घर से एक क्रिम कलर का लेडिज पर्स जिसमें निता नंदन का आधार कार्ड, पैन कार्ड, कोस्मैटिक्स सामान आदि बरामद किया गया। तथा इसके निशानदेही पर उक्त कांड के एक और अप्राथमिकी अभियुक्त 02 सौरभ पासवान, पिता-निदेश पासवान, सा०-बेदलार बिगहा, याना-टनकुपा, जिला-गया को टनकुपा एवं बंदुआ रेलवे स्टेशन के बीच पोल सं0-452/05 के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 01 एच०पी० कंपनी का लैपटॉप, बरामद किया गया। उक्त सभी समानों के बारे में पुछ-ताछ करने पर बताया गया की किसी यात्री का है जो हमलोग ट्रेन से चोरी किये है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

01. नितिश कुमार उम्र 21 वर्ष पे०-मिथलेश पासवान, सा०-बेदलार बिगहा, थाना-टनकुपा, जिला-गया


02 सरगना सौरभ पासवान पिता-निदेश पासवान, सा०-बेदलार बिगहा, थाना- टनकुपा, जिला-गया।


बरामद सामानः-

01 एच०पी० कंपनी का लैपटॉप, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि । (कुल अनुमानित राशि-लगभग 50,000/-रूपये)



टीम का नामः-


01. आलोक कुमार सिंह, वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक, गया।02.  सुशील कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, गया।

03. पु०नि० राजेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, गया।

04. स०अ०नि० पिन्टु कुमार, चौधरी, रेल थाना गया।

05. हवलदार योगेन्द्र यादव, रेल थाना गया।

06. सिपाही/60 कुणाल सिंह, रेल थाना गया।

07. सिपाही/588 सुजीत कुमार, रेल थाना गया।

08. सिपाही/476 उमेश कुमार, रेल थाना गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post