ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शिक्षक संघ ने डीपीओ से मिल समस्याओं से कराया अवगत।

       


   

 ATH NEWS 11:- बिहार राज्य शिक्षक संघ के सदस्यों ने डी .पी.ओ साहब रोहित  रौशन (प्रा. शि. एवं सर्व शिक्षा अभियान) रोहतास ,सासाराम एवं रविन्द्र कुमार (पी. एम. पोषण योजना ) रोहतास, सासाराम से मिले l इस दौरान  दोनों डी . पी .ओ साहब को स्वागत एवं सम्मानित करते हुए बिहार राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने वेतन संबंधी, ई शिक्षाकोश ऐप संबंधी, विद्यालय विकास अनुदान संबंधी, अनुकंपा संबंधी एवं अन्य शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया l वही प्रदेश सचिव प्रमिला कुमारी ने मध्याह्न भोजन की राशि से संबंधित समस्याओं से अवगत करायी l इसके बाद दोनों  डी. पी. ओ साहब ने शिक्षकों की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया मौके पर बिहार राज्य शिक्षक संघ के जयप्रकाश सिंह ,दिनेश कुमार सिंह, दीपक कुमार शर्मा ,संतोष कुमार ,बब्लू सिंह ,जगन्नाथ सिंह ,राकेश कुमार सिंह, प्रमिला कुमारी, विनीता कुमारी वर्मा ,रीना सिंह ,प्रिया कुमारी आदि उपस्थित रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post