ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नबीनगर प्रखण्ड पैक्स चुनाव का नामांकन तीसरा और अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।




एटीएच न्यूज़ 11 मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ़ औरंगाबाद। 


औरंगाबाद। आज दिनांक 13.11.2024 स्थान प्रखंड कार्यालय नबीनगर में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया।निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि  अध्यक्ष पद के लिए 14 नामांकन दाखिल किया। सोरी पैक्स से सत्येंद्र यादव ने बड़ी गाड़ी के काफिले और जनता के समर्थन बीच अपने नामांकन के पर्चा दाखिल किये । बैरीया से अध्यक्ष पद के लिए राकेश रंजन, चंद्रग्गढ़ से विनय कुमार सिंह,हरिहर उर्दाना से बेवी देवी,अमरजीत कुमार,गया शर्मा, मझिंयावाॅं से प्रकाश कुमार, केरका से उमा देवी,रामपुर से मंजू देवी, 

रामनगर से मणिकांत कुमार सिंह,ठेंगो से प्रमोद कुमार पाण्डेय,सनौरा से धरक्षण सिंह,जितेंद्र प्रसाद,अमरेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया।सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ,आपूर्ति पदाधिकारी,विनयकांत पाठक ,राकेश कुमार संख्यांकि पदाधिकारी,  बिजेंद्र कुमार सिंह प्रखंड प्रवर्तन पदाधिकारी ,पंकज कुमार प्रखंड राज पदाधिकारी,

बिनोद कुमार कृषि समन्वयक,धीरज कुमार मिश्र वरीय प्रसार पदाधिकारी,अमित कुमार कमल  सहकारिता प्रसार पदाधिकारी,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार,संजीव कुमार,आनद कुमार,वेंकट रमण, प्रमेंद्र कुमार सिंह,धीरेंद्र कुमार सिंह,डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप कुमार,संजय चौरसिया,प्रतीक कुमार,आदेश रावल,राजीव रंजन कुमार, आदर्श कुमार राय शामिल थे।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आज नामांकन का अंतिम दिन था।सभी का समीक्षा 15 .11.24 को समय 11 बजे से प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन नबीनगर में किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post