ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देव दीपावली के अवसर पर करीब 1.51 लाख दीपों से जगमगाया सासाराम का त्रिलोचन घाट।




सासाराम:-शहर के कुराइच स्थित त्रिलोचन घाट पर त्रिलोचन घाट छठ सेवा समिति के तत्वावधान में  देव दीपावली मनायी गयी. इस अवसर पर त्रीलोचन घाट 1.51  लाख दीपों की रोशनी से जगमग हो उठा. घाट पर वाराणसी के पुरोहितों के द्वारा सहित हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा आरती की गई. इसके साथ देव दीपावली के पर्व पर खुशियों में आतिशबाजी भी हुई. साथ ही विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की. जिसमें गायक विकास दुबे ने अपनी टीम के साथ विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी. दीपों की मद्धिम  त्रिलोचन घाट उभरता नयनाभिराम दृश्य जैसे लग रहा था कि जमीं पर सितारे उतर आये हो. एक पल नहर  के कल -कल बहती धारा व उनकी लहरों में दीपों के प्रकाश ने आत्मीय ऊर्जा प्रदान की. कपूर ,धुप, लोहबान,दशांग की गमक व तेल से जल रहे दीपों के लौ की खुशबु से पूरा वातावरण खुशनुमा हो उठा. दूसरी तरफ हर भक्त दीपदान के लिए त्रीलोचन घाट के आंचल में एक साथ उतरा तो समिति के स्वयंसेवको को संभालने में मेहनत करनी पड़ी. देर शाम भक्तों में प्रसाद वितरित की गई.  सांस्कृतिक सन्ध्या में राधा -कृष्ण,शिव -पार्वती,मां काली,हनुमान व् महिषासुर मर्दिनी की झांकी व नृत्य -गीत पर भक्तजनों ने सांस्कृतिक सरिता में डुबकी लगाई. सुरक्षा का कमान पुलिस बल के जवानों ने सम्भाले रखा. मौके पर समिति के अध्यक्ष श्रीदयाल सिंह, सचिव सुरेन्द्र सिंह, कामेश्वर सिंह, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र पासवान, मंगल सिंह कुशवाहा, अजित कुमार, राहुल, आर्यन, बिंदु विद्यार्थी, सोनू, कमलेश सिंह, चंदन, गौतम, मनोज, हरीद्वार, विकास,विकास सिंह, सहित समिति के कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Post a Comment

Previous Post Next Post