ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ श्री राणी सती दादी जी का मंगसीर नवमी महोत्सव का हुआ प्रारंभ।

       


   


डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।                                                                        

एटीएच न्यूज़ 11:-बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन डेहरी- डालमियानगर के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला के नेतृत्व में डेहरी शहर में श्री राणी सती दादी जी का मंगसिर  नवमी  2024 का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 23 नवंबर शनिवार को सुबह 7:00 बजे सैकड़ो की संख्या में महिला- पुरुष भक्तों द्वारा कलश शोभायात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया।  कलश शोभायात्रा में जहां  पीला एवं रंग-बिरंगे वस्त्रों में आकर्षक पगड़ी धारण कर काफी संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर पाली रोड स्थित राणी सती दादी मंदिर अग्रसेन भवन से शुरू होकर डेहरी पुरानी जीटी रोड मुख्य बाजार होते , अंबेडकर चौक से जखी बीघा होते, स्टेशन रोड होते,पाली रोड अग्रसेन भवन रानी सती दादी जी के मंदिर में समाप्त हुआ।  जो आकर्षक शोभा कलश यात्रा से पूरा शहर भक्ति मय हो गया तथा सैकड़ो की संख्या में शामिल महिलाएं माता रानी की भक्ति गीत पर ठुमके लगाते हुए नजर आईं । इस संबंध में पवन झुनझुनवाला ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार 23 नवंबर को जहां सुबह 7 बजे से  कलश यात्रा शुरू किया गया वहीं संध्या 3:30 बजे से मेहंदी उत्सव और ज्योत जागरण का आयोजन देर रात तक चलता रहा।   वहीं 24 नवंबर रविवार को सुबह 10:30 बजे से महा मंगल पाठ का आयोजन रानी  सती दादी मंदिर अग्रसेन भवन में किया जाएगा। वही संध्या 5:00 बजे से कीर्तन एवं रात्रि 9:00 बजे महा आरती होगा।  तथा कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में कलश यात्रा के साथ-साथ , छपन भोग, सवामणि महामाई की आरती, नवमी की धोक, अलौकिक शृंगार,  दिव्य  ज्योत  के साथ दादी का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। शनिवार को देर शाम तक प्रकाश ओडेका , पायल अग्रवाल, विनोद शर्मा एवं कुलदीप निर्मल द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में  मारवाड़ी समाज के संरक्षक संत शर्मा, मीणा झुनझुनवाला, वेद शर्मा सोनू झुनझुनवाला , मोनू अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल एवं मारवाड़ी समाज के सैकड़ों पुरुषों, महिलाओं सहित  कई गणमान्य लोग शामिल हुए। वहीं आज रविवार 24 नवंबर को मंगल पाठ एवं भजन संध्या में जाने-माने कलाकार मंजू शर्मा, आकाश परिचय एवं कृष्ण यदुवंशी द्वारा मंगल पाठ एवं भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post