ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लूट का नाटक रच हत्या करवाने के मामले में पति के साथ तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार :-एसएसपी .





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP ;-दिनांक-10/12/2024 को थानाध्यक्ष, बोधी बिगहा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामपुर एवं महुड़ी आहार के बीच एस०एच० 69 के पास अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक दम्पति से लूटपाट की क्रम में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बोधी बिगहा थानाध्यक्ष एवं बोधि बिगहा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर बोधि बिगहा थाना कांड संख्या-79/24, दिनांक-12/12/2024, धारा-309 (6) / 103 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


 इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें बोधि बिगहा थानाध्यक्ष, बोधि बिगहा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही FSL एवं डॉग स्क्वाड की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया। गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन और साथ ही दर्जनों सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया इसी दौरान तकनीकी अनुसंधान के दौरान कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों का पता चला, जिनसे मृतिका के पति के साथ लगातार संपर्क हो रहा था। उपरोक्त साक्ष्यों एवं इस कांड के अनुसंधान में आए हुए अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के आधार पर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 01. आकाश कुमार,पि० कमलेश पासवान, सा० पोखरपुर, थाना बोधि बिगहा, जिला गया को जिला औरगांबाद से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त आकाश कुमार के पास से 01 स्मार्ट फोन तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतुस बरामद किया गया।पकड़ाए अभियुक्त आकाश कुमार ने पुछताछ में बताया कि मृतिका के पति पंकज कुमार के द्वारा बोला गया था, कि मैं अपनी पत्नी के साथ ग्लैमर मोटरसाईकिल से आयेंगे तो तुमलोग गाड़ी रोककर लूटपाट के बहाने मेरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर देना। इसके लिए पंकज कुमार ने 35,000/- रूपया दिए थे। मेरे पास से जो मोबाईल बरामद हुआ है, वह उसी पैसे से खरीदा गया है। पकड़ाए अभियुक्त आकाश कुमार के निशानदेही पर 02. सुरज कुमार, पि० शिवनाथ पासवान, सा० सलैया, थाना डुमरिया, जिला गया को 01 स्मार्ट मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुनः पकड़ाए अभियुक्त आकाश कुमार एवं सुरज कुमार के निशानदेही पर मृतिका के पति 03. पंकज कुमार, पि० राजकुमार पासवान, सा० भोकहा, थाना भदवर, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की उसने बताया कि उसकी साली के साथ उसका प्रेम संबंध था और गांव के लोग उसकी पत्नी को अशुभ (डायन) मानते थे। इस मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव के कारण उसने 2-3 महीने पहले ही अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई थी। उसने अपनी पत्नी के नाम पर 5-5 लाख रुपये के दो एलआईसी पॉलिसी भी कराए थे, ताकि हत्या के बाद उसे आर्थिक लाभ मिल सके। इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्त की मदद ली। उसके दोस्त ने उसकी पहचान तीन-चार अन्य व्यक्तियों से कराई, जिनके साथ मिलकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पकड़ाए अभियुक्त पंकज कुमार के निशानदेही पर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 04. रामराज कुमार, पि० विशुनदेव यादव, सा० सलैया, थाना डुमरिया, जिला गया को 01 स्मार्ट मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता।

 पंकज कुमार, पि० राजकुमार पासवान, सा० भोकहा, थाना भदवर, आकाश कुमार, पि० कमलेश पासवान, सा० पोखरपुर, थाना बोधि बिगहा, सुरज कुमार,पि० शिवनाथ पासवान, सा० सलैया,

 रामराज कुमार, पि० विशुनदेव यादव, सा० सलैया, दोनों थाना डुमरिया जिला गया।

बरामदगी :-

पिस्टल-01

जिंदा कारतुस-02

मोबाईल-03

Post a Comment

Previous Post Next Post