मनेंद्रगढ़/एम सी बी/ छत्तीसगढ़ -खबरें विस्तार से आपको बता दें कि 76 वीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जन कल्याण मानवाधिकार क्राईम कंट्रोल फाउंडेशन मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र केवट जी के नेतृत्व में पदाधिकारी गण के द्वारा भारत माता, महात्मा गांधी जी, संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए उसके पश्चात प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र केवट जी के द्वारा ध्वजारोहण तिरंगा फहराया गया उसके पश्चात राष्ट्रगान
और तिरंगे को सलामी दी गई और शहीदों को नम आंखों से याद किया गया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधा राजपूत , ब्लाक इंस्पेक्टर संगीता रायदास जी, जिला अनुपपुर अध्यक्ष मोहम्मद शेख शाहिद जी, जिला अनुपपुर के उपाध्यक्ष जय करन जोगी जी, भावी सदस्य, विक्रम समुद्रे जी , रवि सोनकर जी, सम्माननीय वरिष्ठ सिनियर सिटिजन घनश्याम केवट जी, पुरन लाल जी, और विधालय के बच्चे शामिल हुए राष्ट्र सम्मान ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।
जन कल्याण मानवाधिकार क्राईम कंट्रोल फाउंडेशन मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ ध्वजारोहण कार्यक्रम में आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिक और विधालय के बच्चों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
मनेंद्रगढ़ से सुधा राजपूत की रिपोर्ट।