ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तेजस्वी सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 25 सौ मिलेगा -- अरुण यादव .




भागलपुर । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने जिला अतिथि गृह भागलपुर में सदस्यता अभियान को सफल बनाने और बूथ स्तर कमिटी मजबूती को लेकर पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, युवा राजद के जिला अध्यक्ष मो.बसारुल हक, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीमा जायसवाल विस्तार से विचार- विमर्श किया। इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार में तेजस्वी सरकार बनने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा माई बहिन मान योजना के तहत बिहार के हर महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपए देने, प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंसन और वृद्धा पेंशन योजना के तहत विधवा, दिव्यांग और बुजुर्गों को जो अभी मात्र 400 रुपए के रूप मिलता है उसे बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह नियमित रूप से दिया जाएगा। 

राजद प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं से तेजस्वी यादव द्वारा घोषित इन योजनाओं के प्रचार प्रसार को तीव्र गति से जनजन तक पहुंचाने का आग्रह किया। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर इन योजनाओं का लागू होने पर राज्य में क्रांतिकारी बदलाव होंगे। तेजस्वी यादव जी जो कहते हैं वो करते हैं। 

इस मौके पर कोशी स्नातक क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी नितेश यादव, जिला प्रवक्ता सह डिप्टी मेयर डॉ सलाउद्दीन हसन, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विक्रम मंडल, प्रवीण कुमार, मो.मेराज अख्तर उर्फ चाँद, हेमंत कुशवाहा, उमर ताज सहित दर्जनों पार्टी नेता मौजूद थे। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव को अंग वस्त्र और बुके भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post