ATH NEWS 11:-दिल्ली में अबकी बार बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है। रुझानों में बीजेपी का कमल लगातार खिल रहा है। बीजेपी ने अब तक 44 सीटों पर बढ़त बना ली है। AAP को झटके पर झटका लग रहे हैं। AAP को 26 सीटों पर बढ़त है। इससे पहले भाजपा ने 1993 में भाजपा ने दिल्ली में सरकार बनाई थी। आ रहे रुझानों में भाजपा 44 सीटों और AAP 26 सीटों पर आगे है। AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं, पहले वे पीछे चल रहे थे। AAP सरकार की सीएम आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने AAP पर तंज कसा। उन्होंने पोस्ट में लिखा- और लड़ो आपस में…
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News