ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

वार्ड क्रमांक 3 शिवाजी वार्ड निर्दलीय प्रत्याशी माया सोनकर निर्वाचित ,वार्डवासियों का किया आभार प्रकट ----------



मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ - खबरें विस्तार से आपको बताते चलें कि मनेंद्रगढ़ नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 03 में निर्दलीय प्रत्याशी माया सोनकर की जीत की  खबर से वार्ड में खुशी की लहर दौड़ गई. उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगने लगा माया सोनकर ने डीजे साउण्ड रैली के साथ  घर घर जाकर लोगों का आभार प्रकट किया एटीएच न्यूज़ 11 से बातचीत करते हुए माया सोनकर ने बताया कि जिस तरह से वार्ड की जनता ने मुझपे भरोसा किया है मै उनके भरोसे को कायम रखुंगी और मेरी पहली प्राथमिकता प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वार्ड क्रमांक 03 के वरिष्ठ बुजुर्गों को प्रयागराज भेजने की कोशिश करुंगी और वार्ड की जनता के हर समस्या के निवारण के लिए हमेशा तैयार रहुंगी और वार्ड के विकास में कोई भी कमी नहीं होने दुंगी, कभी भी शिकायत का मौका नहीं दुंगी इसी के माया सोनकर ने आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं आप सभी की जीत उन्होंने वार्ड क्रमांक 03 शिवाजी वार्ड की जनता को चुनाव में जीत दिलाने के लिए दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.

Post a Comment

Previous Post Next Post