ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान माडलो की लगी प्रदर्शनी,हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।




महराजगंज-आज पनियरा क्षेत्रांतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर  विज्ञान माड़लो का प्रर्दशनी स्कूल स्तर पर कक्षा 6 , 7 व 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गयी. इन माडलों को बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक रुप दिया गया था.  बच्चे आपस में सभी माडलों को देखने व उन्हें कैसे बनाया गया गया है उन्हें भी जाना , अन्त में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से अमृता शर्मा , नन्दनी प्रजापति , अमन कुमार , कक्षा 7 सेआंचल , अंजनी , पियूष शर्मा कक्षा 8 से प्रीति यादव , अंकिता कुमारी एवं पल्लवी शर्मा ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया स्थान प्राप्त सभी छात्रों को  शिक्षक प्रमोद कुमार पटेल , कैलाश गुप्ता , संदीप शर्मा व बबिता साहनी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

               महाराजगंज प्रभारी कैलाश सिंह की रिपोर्ट। 

Post a Comment

Previous Post Next Post