ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तेजस्वी के रिसोट्टो ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के जजों को कर दिया हैरान-जाने कैसे ?



मुंबई-  सोनी टीवी का सेलिब्रिटी मास्टरशेफ लगातार रोमांचक कुकिंग चैलेंजेस के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बार प्रतियोगियों को एक नया और अनोखा टास्क दिया गया – इटली वाया इंडिया! चुनौती यह थी कि उन्हें इटली के झंडे के किसी एक रंग को दर्शाने वाली डिश बनानी थी—वह भी सिर्फ 90 मिनट में। सेलिब्रिटी कुक तेजस्वी प्रकाश ने सफेद रंग को चुना और पूरे दिल से एक खास रिसोट्टो तैयार किया।

जज शेफ रणवीर बरार ने पहला निवाला लिया और उससे पूछा, "जब आपने इसे चखा, तो क्या आपको अपनी माँ की याद आई? क्या आप उन भावनाओं को इस डिश में उतारने में सफल हुईं?" इसके बाद उन्होंने नाटकीय अंदाज में चम्मच टेबल पर बजाया और कहा, "यह आपकी अब तक की सबसे बेहतरीन डिश है।"

आश्चर्य यहीं खत्म नहीं हुआ—जज फराह खान इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने तेजस्वी का हाथ चूमकर उनकी तारीफ की। तेजस्वी, जजों की इतनी शानदार प्रतिक्रियाओं से भावुक हो गईं।क्या यह पल तेजस्वी को प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देगा?

Post a Comment

Previous Post Next Post