सासाराम:-रोहतास में नेशनल हाईवे पर चेनारी थाना अंतर्गत सरैया के पास ट्रक तथा पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक लोग सासाराम सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।
घटना नेशनल हाईवे पर चेनारी थाना अंतर्गत सरैया के पास उस वक्त घटी जब पश्चिम बंगाल से पिकअप पर सवार होकर लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे, तभी इस घटना में ट्रक तथा पिकअप में टक्कर हो गई।जहां पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई।मृतक में पश्चिम बंगाल के बाकुर के हरी प्रसाद सरदार तथा बंशी मंडल बताए जाते हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों का फिलहाल सदर अस्पताल सासाराम में इलाज जारी है सदर अस्पताल के डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि पिकअप तथा ट्रक के टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है जबकि प्राथमिक उपचार के साथ सदर अस्पताल सासाराम में 10 लोगों को इलाज के लिए लाया गया है उन सभी का इलाज जारी है।