ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बालू चोरों ने दारोगा को पीटा, छिना मोबाइल-आगे हुआ क्या ?पढ़े खबर विस्तार से।




सासाराम-दरिहट व डालमियानगर थाना की सीमा पर मकराईन छाई रोड में  बालू चोरो ने पुलिस पर हमला कर दिया. दो दारोगा को पीटा और एक की मोबाइल छिन ली. इस घटना में दोनों  एसआई कुंदन कुमार व नीरज कुमार जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस महकमा  में हलचल मच गया. डालमियानगर व दरिहट थाना की पुलिस के साथ एएसपी कोटा किरण कुमार घटना स्थल पहुंचे. ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई,  जबकि दारोगा का छिना मोबाइल बरामद कर लिया. इस संबंध में दरिहट थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि बालू चोरों ने एसआई से जो मोबाइल छिना था, उसे मोबाइल बरामद कर लिया गया है. इस मामले में बालू लदे ट्रक व काला रंग का एक स्कार्पियो जप्त किया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है मोबाइल के वीडियो से बालू माफियाओं की पहचान किया जा रहा है. अभी तक डालमियानगर के अंकित कुमार, गोलू कुमार व गोल्डन कुमार की पहचान हुई है. अन्य लोगों की पहचान करायी जा रही है.

उन्होंने बताया कि सुबह में मकराइन में छाई रोड जाम था. कई वाहन जाम में फंसे थे. पुलिस गश्ती दल पहुंचा, तो पाया कि एक बालू लदा एक ट्रक फंसा है. दोनों अधिकारी ट्रक के चालक से पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग आए और ओवर लोड ट्रक से बालू गिराने लगे. वे ट्रक लेकर भागना चाह रहे थे. अधिकारियों के पूछताछ के दौरान करीब 20-25 की संख्या में असामाजिक तत्व पहुंचे और दोनों अधिकारियों से हाथपाई करने लगे. इस मारपीट में एसआई कुंदन कुमार व नीरज कुमार जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज कराया गया है. घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post