ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

किशोर अंकित कुमार के अपहरण कर गला रेत किया हत्या, झाड़ी से शव बरामद ।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


 औरंगाबाद। आज दिनांक 26/02/2025 कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका गांव कालोनी के पांच सौ मीटर दूर झाड़ी से बुधवार की सुबह एक किशोर का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी जिमेदार पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि 23 फरवरी की शाम वह समोसा खाने के लिए घर से निकला था। रात्रि आठ बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजन अनहोनी के भय से आशंकित होकर उसकी खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए कालोनी की तरफ गए , तब उन्होंने किशोर के शव को देखा और घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को नेशनल हाईवे 139 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने बताया कि गांव के दो लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था। उन्होंने आपसी विवाद में हत्या किए जाने की  आशंका जताई है। मृतक के मां कमला देवी ने बताया कि उनका बेटा विगत चार दिनों से लापता था। लापता होने के दूसरे दिन ही पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी गई थी, परंतु पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कुटुंबा थाना पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो मृतक की जान बच सकती थी। सूचना मिलने पर कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि गला रेत कर किशोर की हत्या की गई है। इधर सड़क जाम की सूचना मिलने पर अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज एवं सिमरा थानाध्यक्ष आकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया। ग्रामीणों द्वारा एन एच 139 से जाम हटवाया गया और परिचालन शुरू कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post