ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महाशिवरात्रि पर कलाकारों ने पेश किया मनमोहक दृश्य।




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


बहादुरपुर - पवित्र फाल्गुन मास के महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों पर पहुंचकर जलाभिषेक किया। हजारो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुबह से ही क्षेत्र के मंदिरों में पहुंचकर अपने आराध्य देव का जलाभिषेक करने के लिए कतारों में लगना शुरू कर दिया जो देर शाम तक चलता रहा।

बुधवार को कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित हरदेवनाथ, नगर पंचायत गायघाट स्थित बाबा झारखंडेश्वरनाथ, पाऊँ में बाबा सोमेश्वरनाथ, कलवारी में बाबा कौलेश्वर नाथ व कनैला में बाबा सत्येनश्वरनाथ शिव मन्दिर परिसर में हजारो की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने अपने आराध्य देव व नाथो के नाथ भगवान भोलेनाथ जी का जलाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र व फल-फूल आदि चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं सुखी जीवन की कामना की। श्रद्धालुओं का मानना है कि महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसलिए जो भक्त भगवान शिव जी का जलाभिषेक करते हैं। भगवान उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। 

बहादुरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित बाबा हरदेवनाथ शिव मन्दिर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र दूबे के नेतृत्व में वृहद भण्डारा और  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कलाकार चन्दन पाण्डेय और उर्मिला देवी द्वारा भोले बाबा के विविध गीतों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों द्वारा हनुमानजी और राधाकृष्ण के नृत्य पर लोगों ने खूब तालियां बजाई।

उक्त मन्दिरों के अलावा क्षेत्र के अन्य मन्दिरों पर भी भक्तजनों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कलवारी पुलिस ने क्षेत्र के प्रत्येक मन्दिर पर पूरी तत्परता के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखा। जिससे महाशिवरात्रि का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। 

इस दौरान मुख्य रूप से प्रसिद्व गायक कलाकार अमरेश पाण्डेय अमृत, मोहन्ती दूबे, श्रुति कुमार अग्रहरि, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, गोरखनाथ गोस्वामी, प्रधान विजय बहादुर, अनिल चौधरी, अभिषेक सिंह, संतोष उर्फ गुड्डू सिंह, बबलू पाण्डेय, गोपाल दूबे, राम आशीष दूबे सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post