ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ज्योति कलश रथ यात्रा का डेहरी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।




डेहरी ऑन सोन – आज डेहरी ऑन सोन में ज्योति कलश रथ यात्रा के आगमन पर अनुमंडल क्षेत्र के परिवारजनों और श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस शुभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और रथ यात्रा का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।


रथ को भव्य रूप से फूल-मालाओं से सजाया गया था, जो पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बना। महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और पूरे श्रद्धा भाव से रथ यात्रा की अगवानी की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए नगर में धार्मिक वातावरण उत्पन्न किया।


समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह यात्रा आध्यात्मिक जागरूकता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post