ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा शालू कुमारी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त कर बिहार में लहराया परचम ।



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 30/03/2025 10 वीं बोर्ड के परीक्षा में पूरे बिहार राज्य में 8वां स्थान और औरंगाबाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शालू कुमारी के घर पर जाकर प्रखंड प्रमुख कुटुम्बा धर्मेंद्र कुमार ने  सम्मानित किया। शालू कुमारी के साथ ही उनके पिता कुंदन चंद्रवंशी एवं अन्य परिजन के साथ ही पूरे ग्राम वासियों को बधाई दिया । और उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चों मे प्रतिभा की कमी नहीं है । इस बात को आज शालू ने साबित कर दिया क्योंकि शालू इसी गांव में स्थित कुटुम्बा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दधपा की छात्रा है। जो घर पर रहकर सेल्फ स्टडी कर के सफलता प्राप्त की है, जो कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। इससे यही साबित होता है कि प्रतिभावान बच्चे का प्रतिभा को निखरने में पैसा और संसाधन भी आड़े नहीं आता है।


आगे उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रखंड के सारे सरकारी विद्यालय में मूलभूत सुविधा का प्रावधान हो गया है ,साथ ही यहां शिक्षा के स्तर भी सुधरा है। इसलिए छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की आवश्यकता है, एकदिन सफलता जरूर मिलेगा। आप देख सकते हैं कि जिला मे सैकड़ों प्राइवेट संस्था बेहतर सुविधा के साथ संचालन हो रहा है ,फिर भी औरंगाबाद जिले में किसान और मजदूर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चा ही टॉप किये। ये हम सभी के लिए काफी खुशी और गर्व की बात है। इस अवसर पर कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार,दधपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार पासवान ने छात्रा शालू कुमारी को अंगवस्त्र एवं बुके और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।इस मौके पर दधपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार पासवान, शिक्षक श्रीकांत चंद्रवंशी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण पासवान, समाजसेवी उपेंद्र सिंह चंद्रवंशी समेत सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post