थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ गायघाट । लालगंज क्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम ग्राम पंचायत के कुडवा प्राथमिक विद्यालय के पास झाड़ियों से घिरे बाग में शनिवार की दोपहर कुछ लोगों ने एक नीलगाय को पकड़ लिया। उसे पटक कर गला रेतने लगे। ग्रामीणों को इसकी आहट लगी और भीड़ जुट गई। यह देख आरोपी भागने लगे। मौके पर ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ रुधौली प्रीति खरवार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर से ही कुछ लोग स्कूल के बगल बाग में घूम रहे थे। मौका देख नीलगाय को जाल लगाकर पकड़ लिया और पीट-पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि बाद में धारदार हथियार से गला रेत रहे थे। इसी बीच किसी के आने की आहट सुनकर झाड़ी में छुप गए। नीलगाय की आवाज सुन काफी संख्या में आसपास के लोग इकह्वा हो गए। ग्रामीणों को इकह्वा होता देख झाड़ी में छुपे लोग भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ लिया। सूचना पाकर टीम के साथ थानाध्यक्ष सुनील गौड़ मौके पर पहुंच गए तीनों को हिरासत में ले लिया।