मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 30/03/2025 रामनवमी ,ईद और छठ पर्व को लेकर रविवार को अंबा थाना परिसर में शांति समिति के बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राहुल राज ने किया, उपस्थित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन से शांति एवं सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया के उपयोग पर नज़र बनाए हुए है। पर्व में आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन गुप्ता,भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण पासवान, अनिल सिंह, मुन्ना पासवान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।