ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

फर्जी दस्तावेज बनाकर संपति हड़पने पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।






महराजगंज-थाना घुघली पुलिस ने संपत्ति हड़पने की साजिश के तहत कुटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा  के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्ष में घुघली पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी गंगाप्रसाद शुक्ल (65) पुत्र स्व. दुर्गेश्वर, निवासी पिपरा ब्राम्हन उर्फ बारीगाँव, थाना घुघली, जिला महराजगंज, पर आरोप है कि उसने एक मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर तैयार कर माननीय न्यायालय में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। इस मामले में थाना घुघली पर अभियोग संख्या 26/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भदवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी बारीगाँव चौराहे पर मौजूद है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 मार्च 2025 को शाम 7:40 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ऊ0नि0 धर्मेंद्र जैन चौकी प्रभारी जखीरा थाना घुघली जनपद महराजगंज, ऊ0नि0 संतोष कुमार यादव, हे0का0 अवधेश कुमार शामिल रहे।

             प्रभारी महराजगंज 

                कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post