डेहरी से रिन्टू सिंह की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 :-उतर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद रामलाल द्वारा महाराणा सांगा के बारे मे दिए गए विवादित बयान को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कुंवर राणा समाजिक कल्याण संस्थान डेहरी के तत्वाधान में 9 अप्रैल 2025 को रोहतास जिले के डेहरी में एक बड़ी आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। डेहरी शहर के न्यू डिलियां स्थित कृष्णा पैलेस मे रविवार कि देर शाम संस्था के अध्यक्ष कृष्णा कांत सिंह उर्फ सिमल सिंह की अध्यक्षता में संस्था कि बैठक आहूत की गई,जिसमें आक्रोश रैली निकालने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।में इस आशय का निर्णय लिया गया। मौके पर संस्था के संयोजक राजन कुमार ने कहा कि महाराणा सांगा किसी विशेष जाति नहीं बल्कि समाज और देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। जिसकी अदम्य साहस और वीरता कि गाथा इतिहास में वर्णित है, उनके बारे में सांसद रामलाल द्वारा दिए गए बयान से देश के लोगों में आक्रोश है। ऐसे सांसद को सरकार पागलखाना भेजे। सांसद द्वारा दिए गए बयान को लेकर देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं आक्रोश रैली को लेकर एक टीम गठित कर गांव गांव में लोगों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अमित सिंह, कलेन्द्र प्रताप वर्मा, गोपाल सिंह, कुमार विनोद सिंह, मनोज अज्ञानी, पवन सिंह, सोनू सिकरवार, सुशांत कुमार सिंह, अंबुज सिंह, वरूण राजपूत, अजय सिंह, विशाल सिंह, शैलेश सिंह, रंगजी सिंह, मृत्युंजय सिंह, अरुण सिंह, रवि सिंह समेत अन्य कई लोग शामिल थे।
