ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से मादक पदार्थ के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-पटना रेल.

 





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11 GROUP-आज दिनांक-20/03/25 को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से मादक पदार्थों के परिवहन की सूचना रेलवे सुरक्षा बल डेहरी को प्राप्त हुयी। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु रेलवे सुरक्षा बल डेहरी एवं राजकीय रेल पुलिस डेहरी द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान प्रारम्भ किया गया। इसी क्रम में समय करीब 02:00 बजे प्लेटफार्म सं0-03 पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के सामने 04 व्यक्तियों को वार पिठु बैग, एक ट्रॉली व एक वैला के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस बल को संदेह होने पर चारो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये चारो व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. धनराज कुमार उस 19 वर्ष पि०-सुनील यादव, सा० रामपुर बोध गया, वाना-बोध गया, जिला-गया। 02. शिवा कुमार उस 20 वर्ष पि०-देवनंदन साब, सा० कटोरवा बोध गया, थाना-बोध गया, जिला-गया। धीरज कुमार उम्र 24 वर्ष पि०-कामेश्वर राय, सा०-मोरया खास, थाना-झसुआपुर, जिला-छपरा एवं 04. शैलेन्द्र राय उम्र 23 वर्ष पि०-मेरस राय, सा०-मोखा खास, वाना-इसआपुर, जिला-छपरा बताया गया। चारो व्यक्तियों के पास के पिठु बैग, ट्रॉली व वैला में रखे सामान के बारे में कड़ाई से पुछ-ताछ करने पर बताया गया की इन सभी में पिटु बैग, ट्रौली बैग एवं थैला में नशीला पदार्थ है। जिसे डेहरी रेलवे स्टेशन से अंबाला लेकर जाना है। मामला मादक पदार्थ होने के कारण अनुमडलाधिकारी डेहरी से समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा अंचलाधिकारी डेहरी की प्रतिनियुक्ति की गयी। उनके द्वारा विधिवत विडियोग्राफी करते हुये उक्त चारो व्यक्तियों की सहमति से उक्त सभी के शरीर एवं सामान की तलाशी लेने पर क्रमशः 01. धनराज कुमार के पास के हल्के हरा रंग के ट्रॉली में रखा 02 अदद ब्लू रंग के पॉली बैग में ओपियन हक्स 1 वजन करीब 04 किलोग्राम, A2 वजन करीब 7.900 किलोग्राम तथा एक काले रंग के पॉली बैग में A3 बन करीब 300 ग्राम डोडा पोपी कभर व एक काले रंग के एक पिठु बैग में 02 अद्ध ब्लू रंग के पॉली बैग में ओपियन हक्स चूर्ण A4 वजन करीब 70 किलोग्गाम A5 वनज करीब 07 किलोग्राम बरामद हुआ तथा उसके पहने हुये पैंट की जेब से 10 रूपया नगद एवं एक स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया गया। 02. शिवा कुमार के पास के काले रंग के पिठु बैग में 02 अद्‌द ब्लू रंग के पॉली बैंग में ओपियम हक्स 81 वजन बरीब 08 किलोग्राम व 82 वजन करीब 08 किलोग्राम तथा लाल रंग पॉलीथीन के अंदर सफेद रंग के पोलीथीन में प्रोसेस ओपियम (मीठा अफीम) 83 वजन करीब 01 किलोग्राम तथा उसके पहने हुये पैंट के जेब से नगद 630/रू० व एक अद्ध गोल्डेन रंग का विवो कंपनी का मोबाईल फोन बरामद किया गया। 03. धीरज कुमार के पास के काला रंग के पिठु बैंग में 02 अद्द ब्लू रंग के पॉली बैंग में ओपियम हक्स C1 चनज करीब 08 किलोग्रम, C2 वजन करीब 08 किलोग्राम एवं एक सफेद रंग के वैला में रखे एक अदद ब्लू रंग के पॉली बैंग में ओपियम हक्स C3 वजन करीब 05 किलोग्राम तया उसके पहने हुये पैंट के जेब से नगद 685 रूपया एवं 01 स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया गया। 04. शैलेन्द्र राय के पास के पिठ बैग से ओपियम हक्स D1 वजन करीब 08 किलोग्रामा 82 वजन करीब 05 किलोग्राम तथा 810 रूपया नगद एक एक स्क्रीन टच मोबाईल बराम किया गया। इस प्रकार उन चारो के पास से कुल 75.900 किलोग्राम ओपियम हक्स, (मीठा अफिम) कुल बजन 01 किलोग्राम तथा डोहा

पोपी कभर 300 ग्राम बरामद किया गया।

इस संबंध में रेल वाना डेहरी कांड सं0-12/25, दिनांक-20/03/25, घार-8/17(C)/18(C) 120(b)(ii) (b)/22 NDPS एक्ट दर्ज किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।


01. धनराज कुमार उम्र 19 वर्ष पि०-सुनील यादव, सा०-रामपुर बोध गया, थाना-बोध गया, जिला-अया।

02. शिवा कुमार उम्र 20 वर्ष पे०-देवनंदन साव, सा० कटोरवा बोध गया, बाना-बोध मया, जिला-गया।

03. धीरज कुमार उम्र 24 वर्ष पि०-कामेश्वर राय, सा०-मोरवा खास, थाना-इसुआपुर, जिला-छपरा।


04. शैलेन्द्र राय उम्र 23 वर्ष पि०-मेरस राय, सा०-मोरवा खास, थाना-इसआपुर,


जिला-छपरा बताया गया।


बरामद सामान।


75.900 किलोग्राम ओपियम हक्स, 1 किलो प्रोसेस ओपियम (मीठा अफीम) एवं 300 ग्राम डोडा पोपी कभर (अनुमानित राशि लगभग 77,00,000/-रूपये) 04 स्क्रीन टव मोबाईल (कुल अनुमानित राशि-लगभग 60,000/-रूपये) जगद-2165/-रूपया नगद ।


टीम का नामः-


01. प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम, रे०सु०ब० पोस्ट डेहरी।

02. 3०नि० कुमार गौरव, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी।

03. पु०अ०नि० शिवशंकर भगत, रेल थाना डेहरी।

04. स०3०नि० मनोज कुमार चौधरी,

रे०सु०ब० पोस्ट डेहरी।


05. हवलदार / 151 सुनील टुडु, रेल थाना डेहरी।

06. प्रधान आरक्षी विनोद कुमार सिंह, रे०सु०ब० पोस्ट डेहरी।

07. सिपाही/रूपेश कुमार भारती, रे०सु०ब० पोस्ट डेहरी।

08. सिपाही/अभिमन्यु सिंह, रे०सु०ब० पोस्ट डेहरी।

09. सिपाही कमल राज, रे०सु०व० पोस्ट डेहरी।

10. म०सिपाही/292 रेणु कुमारी, रेल थाना डेहरी।

Post a Comment

Previous Post Next Post