एटीएच न्यूज 11:- झारखंड जिला गढ़वा। आज दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे गढ़वा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संग्रहे खुर्द के ग्राम जाला प्राथमिक विद्यालय में 2:00 बजे रात्रि को एक चोर ने अपनी इलेक्ट्रिक तीन पहिया ऑटो के साथ विद्यालय के रसोईघर के दरवाजे के ताला तोड़कर रसोईघर में रखे सामग्री दो बोडा चावल, गैस सिलिंडर, चोरी करते समय ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया ।वही चोरी कर रहे चोर ने अपना नाम अरमान अंसारी बताया जो की गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत पचपेड़ी गांव के रहने वाला है, वहीं जाला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर चौधरी ने यह बताया कि रात्रि 2:00 बजे स्कूल के ताला तोड़ने जैसे आवाज सुनाई दिया तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया गया, उसके बाद हम ग्रामीणों के साथ जब घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति विद्यालय के ताला तोड़कर बच्चों के मध्यान्ह भोजन बनाने के रखें दो बोरा चावल अपने इलेक्ट्रिक वाहन में रख चुका है एवं अन्य चावल के बोरा भी लोड कर रहा था तभी हम लोगो को कुछ आहट मिली तो आकर देखा कि एक व्यक्ति अपनी आटों में विद्यालय से चोरी कर रहा है, तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लगी जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक को देकर बुलाया गया। और सब मिलकर चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसकी जानकारी अपने पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य को दिया गया । टोल फ्री नंबर 100 ,पर भी कॉल कर के प्रशासन को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर चोरी कर रहे चोर को प्रशासन ने थाना में ले ले गई ,व कहीं की आगे की करवाईं की जाएगी। वहीं इस प्रकार की घटना क्षेत्र में लगातार कि जा रहा था,
जिससे क्षेत्र में दहशत फैला हुआ था, वहीं इस प्रकार की चोरी पूर्व में भी चार से पांच बार किया जा चुका था, जिससे ग्रामीणों के सूझबूझ के कारण आज सफलता मिली नहीं तो न जाने कितने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की चावल व अन्य सामानों की चोरी की जाती। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि मैं अपनी और से ग्रामीणों को धन्यवाद देता हूं ।जो चोरी करने के समय चोर को पकड़ लिया । व समय रहते प्रशासन को इसकी सूचना दी।व कहा कि मैं अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी । वहीं खबर लिखे जाने तक FIR नहीं लिखा गया था। वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजुद थे। अशोक चौधरी, कमलेश चौधरी, विष्णु देव, राम, विष्णु चौधरी, सोमनाथ उराव, बबलू चौधरी, अरुण चौधरी, राजू राम, विनय राम, राकेश कुमार,एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।
गढ़वा थाना से सुनील कुमार की रिपोर्ट।