मो अरशद अली रिपोर्ट.
औरगांबाद : आज दिनांक 29/4/2025 को किसानों ने कि जम कर नारे बाजी किसानो का कहना है कि हमलोगों का जो जमीन सड़क में जा रही है ऊस का मुआवजा अब तक नहीं मिला है और अगर सरकार मुआवजा नहीं देगी तो हम सभी किसान जान तक दे देंगे लेकिन सड़क नहीं बनने देंगे हालांकि किसानों की समस्या को लेकर दरिया पुर गांव पहुंचे भाजपा नेता प्रवीण सिंह, भिम सिंह, विकेस सिंह, और सैकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन वहीं
सड़क निर्माण को लेकर पहुंचे कुटुंबा आंचलाधिकारी अभय कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान भी रहे मौजूद.
Tags
#e-News
