मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 14/04/205 अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चुनाव 2025 - 2028 तक के लिए बिहार के औरंगाबाद जिला में डाॅ अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में रविवार को संपन्न करायी गयी।
यह चुनाव पुर्ण रुप से संवैधानिक तरीके से कराया गया। इस चुनाव में विभिन्न पदों के उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव चिह्न प्रचार कर विजेता बना।राष्ट्रीय अध्यक्ष पुन: अशोक आजाद , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सह कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री सीतल कुमार ,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रेखा सिंह , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी राष्ट्रीय स्तर पर अपने अपने पदों से निर्वाचित घोषित किये गये एवं एक महिला उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय महिला महामंत्री अधिवक्ता रेखा वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कुमार चंद्रवंशी, बिहार प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ,बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष तुषार चंद्रवंशी, बिहार प्रदेश युवा महामंत्री मंटू कुमार चंद्रवंशी, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला महामंत्री राज नारायण सिंह , युवा जिला अध्यक्ष रमेश कुमार,यूवा महामंत्री अंकित कुमार, औरंगाबाद महिला जिला अध्यक्ष नीलम कुमारी ,महिला महामंत्री श्रीमती प्रीति कुमारी को निर्वाचित घोषित किया गया ।
राष्ट्रीय समिति के साथ- साथ बिहार प्रदेश एवं औरंगाबाद जिला समिति का भी चुनाव कराया गया ।
चुनाव सुबह के 10 बजे से प्रारंभ कर दी गयी,चुनाव के लिये तीन बूथ बनायी गयी थी । चुनाव आरंभ होने से पूर्व दीप प्रज्वलित कर अपने आराध्य जरासंध महराज को पुष्पाजंली अर्पित किया गया ,उसके उपरांत तीनो बूथो का फीताकाटकर चुनाव शुरुआत की गयी । इस चुनाव मे झारखंड , बिहार , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बंगाल समेत अन्य कई प्रदेशो के लोग शामिल होकर अपना मताधिकार का प्रयोग कियें।
