संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -आज दिनांक 15/04/2025 को निo प्रo बनारसी यादव के निर्देशन में रेसुब पोस्ट गया उनि पूनम कुमारी , सउनि अविनाश कुमार , सउनि पवन कुमार ,आरक्षी ए.के. सक्सेना एवं आरक्षी अमित कुमार रेल परिसर में गस्त के दौरान गया स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के मिडिल ब्रिज के पास दो नाबालिक बालक को सहमे एवं घबराए हुए देखा गया पास जाकर पूछने पर अपना नाम व पता पूछने पर अपना- अपना नाम क्रमशः (1)उम्र 13 वर्ष, पिता- पता-थाना-जिला औरंगाबाद (बिहार )तथा (2)उम्र 12 वर्ष , पिता-पता-थाना-जिला औरंगाबाद बिहार बताया। गया स्टेशन आने संबंधित पूछने पर बताया कि घर से बिना किसी को बताए गया स्टेशन आ गए है । दोनों बच्चों के परिजन से समन्वय करने पर यह तथ्य प्रकट हुआ कि मेरा बच्चा स्कूल पढ़ने गया था पता नहीं गया स्टेशन क्यों चला गया , बाद उपरोक्त दोनों नाबालिक बालक को रेस्क्यू किया गया ताकि किसी अनहोनी या मानव तस्करी का शिकार न हो जाए तथा उपरोक्त की सूचना चाइल्ड हेल्प डेस्क गया में कार्यरत सुरभि कुमारी चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर को दिया गया। उपरोक्त सूचना पर चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर सुरभि कुमारी एवं मोहम्मद मकसूद आलम रेसुब पोस्ट गया पर उपस्थित हुए। उपरोक्त दोनों रेस्क्यू किए गए नाबालिक बालक को सकुशल व सही सलमात अग्रिम कार्रवाई हेतु उप निरीक्षक पूनम कुमारी के द्वारा चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर को सुपुर्द किया गया।
