गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रतिनिधि मणिकांत सिंह ने पलामू सांसद बीडी राम से उनके आवास पर मिल कर कांडी प्रखंड क्षेत्र के कई समस्याओं को लेकर बातचीत कर उन्हें कांडी प्रखंड में आने के लिए आग्रह किया ।और कहा कि खास करके हमारा कांडी क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा और अंतिम छोर पर बसा है जो की यहां के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई ऐसी समस्या है जो आपके बिना कोई निदान नहीं कर सकता है।इसलिए उन्होंने आग्रह करते हुए कहा है कि एक बार कांडी क्षेत्र में आकर के सारी समस्याओं का समाधान करें क्योंकि कांडी प्रखंड क्षेत्र में बहुत ही गरीब परिवार के लोग निवास करते हैं जिन्हें काफी सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।सबसे बड़ी बात है कि हमारे सोन नदी के कई एकड़ भूमि सोन नदी में प्रतिदिन कटाव होने के कारण भूमि सोन नदी में समाहित हो रहा है
जिससे आम जनता भी काफी प्रभावित है अतः उन्होंने सांसद महोदय से अनुरोध करते हुए कहा है कि सोन नदी में तटबंध करने का काम किया जाए और छोटे-छोटे उद्योग धंधे लगाकर यहां के मजदूरों को कम दिया जा सकें जों मजदूर बाहर पलायन करने जाते हैं और वह दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं अतः उन्होंने सांसद महोदय से आग्रह करते हुए कहा है कि अभिलंब हमारे क्षेत्र के मजदूर किसानों के लिए इस समस्या का समाधान निकाला जाए । ताकि जो मजदूर बाहर पलायन करने जाते हैं उन्हें पलायन करने से रोका जा सके वहीं सांसद महोदय ने अस्वस्थ करते हुए मणिकांत सिंह से कहा है कि मैं बहुत जल्द कांडी प्रखंड में आऊंगा और वहां के जो भी छोटी बड़ी समस्या है उससे ग्रामीण जनता को निजात दिलाने का भरपूर प्रयास करुंगा।
