संपादक डॉo मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-07/04/2025 को रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु गया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं०-01/सी० के टेम्पु स्टैंड के पास चेकिंग के क्रम में तीन व्यक्ति पुलिस बल को देखकर घबराकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उपलब्ध बल के सहयोग से उक्त तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी का पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. भोला खकुर उम्र 52 वर्ष पिता-सत्यनारायण खकुर, सा०-मधुबनी, जोरहर, थाना-खिरहर, जिला-मधुवनी 02. अनिल कुमार उम्र 32 वर्ष पिता-चन्द्रपाल कुमार सा०-बहनावा, थाना-बिनौली, जिला-बाघपय (उ०प्र०) एवं 03. भारत शर्मा उम्र 42 वर्ष पि०-कौशल शर्मा, पता-गली नं0-04 न्यू शास्त्री नगर दिल्ली बताया गया। जिसे विधिवत दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कराते हुये उन तीनों के पास से बरामद तीनों पिठु बैग का जमा तलाशी लिये जाने के क्रम कुल 16.511 किलो गांजा बरामद किया गया।
इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-92/25, दिनांक-07/04/25 धारा-08/20 (b) (ii) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
01. भोला ठाकुर उम्र 52 वर्ष पिता-सत्यनारायण ठाकुर, सा०-मधुबनी, जोरहर, याना-खिरहर, जिला-मधुबनी।
02. अनिल कुमार उम्र 32 वर्ष पिता-चन्द्रपाल कुमार सा०-बहनावा, थाना-बिनौली,
जिला-बाधपथ (उ०प्र०)।
03. भारत शर्मा उम्र 42 वर्ष पे०-कौशल शर्मा, पता-गली नं0-04 न्यू शास्त्री नगर दिल्ली।
बरामद सामानः-
16.516 किलो गांजा (कुल अनुमानित राशि-लगभग 1,60,000/
