संपादक डॉo मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-6/04/2025 को राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा रलवे स्टेशन पटना पर मोबाइल चोरी लैपटॉप चोरी चैन स्नैकर अटैची लिफटर अन्य अपराधों अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पटना जं० के प्लेटफार्म स०-01 के पश्चिमी छोर जु-लॉबी के पास 5-6 व्यक्ति को देखा गया, जो पुलिस बल को देख कर भागने लगा। संदेह के आधार पर उक्त सभी व्यक्तियों का घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडाये व्यक्तियों से पुछताछ केक्रम में क्रमशः अपना नाम-01 कुन्दन कुमार उम्र-25 वर्ष पि०-लक्ष्मण सिंह सा० फतेहपुर थाना-राधोपुर, जिला-वैशाली, 02. चन्दन कुमार सिंह, उम्र 23 वर्ष पि०-सुनिल कुमार सिंह सा० फतेहपुर, धाना-राधोपुर, जिला-वैशाली, 03 सुमित कुमार महती उम्र-24 वर्ष पि०-स्व० गंगा महतो. सा०-बेनीपट्टी वार्ड नं0-05 थाना बेनपट्टी, जिला-मधुबनी, 04 गोलू कुमार उर्म-26 वर्ष पि०-गुलेल राम, सा०-कमला नेहरूनगर, वार्ड न०-28 थाना कोतवाली, जिला-पटना, 05. सोनू कुमार उम्र-28 वर्ष पि०-अमरनाथ यादव सा०-ईसाचक थाना मसौढी, जिला-पटना तथा 06 शशिकांत चौधरी, उम्र-21 वर्ष पि०-सिंघासन चौधरी, सा०-गालौरी, थाना-कुदरा, जिला-भभूआ होना बताया गया। विधिवत् तलाशी के क्रम में उक्त सभी के पास से कुल-07 मोबाइल बरामद किया गया। बरामद मोबाइल के संबंध पुछताछ करने पर बताया गया कि सभी मोबाइल यात्रियों का है जिसे हमलोगों के द्वारा चोरी किया गया है।
पकड़ाये व्यक्ति के संबंध में अपराधिक इतिहास पता करने पर-01 रेल थाना बरौनी जं० काड सं०-250/22. दिनांक-09/07/22. धारा-22 (बी०) एन० डी०पी०एस० एक्ट०. 02. रेल थाना पटना जं० (पटना साहिब) कांड सं0-342/23. दिनांक-290423, धारा-379/34 भा०व०वि०, ०३. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-414/23 दिनांक 18/05/23. धारा 4141/34 भा०द०वि० 04. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-46/25. दिनांक-2001.25. धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112 बी०एन०एस० अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज होना पाया गया।
इस संदर्भ में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-242/25. दिनांक-05/04/25. धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० के तहत् दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामान।
07 मोबाइल (कुल अनुमानित राशि लगभग 1,05,000/- रूपये)।
पटना साहिब रेलवे स्टेशन से झपटा मार गिरोह के दो लोग हुए गिरफ्तार।
दिनाक-06/04/2025 को यात्रियों के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पूरब साईड रेलवे लाईन के किनारे दो व्यक्ति के द्वारा यात्रियों का मोबाइल झपट्टा मारने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर राजकीय रेल पुलिस पटना अपने दल-बल के साथ रेलवे लाईन के किनारे पोल सं0-533/14 डा० लाईन के पास पहुँचे तो दो व्यक्ति को पुलिस बल को देखकर भागते हुए देखा गया। जिसे बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से पुछताछ के कम में क्रमशः अपना नाम-01. मो० गोलू उम्र करीब 22 वर्ष पि०-मो० अकबर, सा० मधनीतल नक्शा, कसाई बाड़ा, वार्ड नं0-09 थाना-मालसलामी, जिला-पटना तथा 02. प्रदीप साहनी उर्फ दिवैला उस-25 वर्ष पि० शंकर साहनी, सा०-मधुआ टोली, थाना-भालसलामी, जिला-पटना होना बताया गया। विधिवत् तलाशी के कम में उक्त दोनों के पास से कुल-04 मोबाइल बरामद किया गया। बरामद मोबाइल के संबंध में पूछने पर यात्रियों का झपटा मारकर चोरी किया होना बताया गया।
इस संदर्भ में रेल थाना पटना साहिब कांड सं०-19/25, दिनांक-05/04/25. धारा-303(2)/317(2)/317 (5)/112 (2) बी०एन०एस० के तहत् दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
थाना-मालसलामी, जिला-पटना।
बरामद सामान।
04 मोबाइल (कुल अनुमानित राशि लगभग 60,000/- रूपये)।
