संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP :- वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों एवं अवैध हथियार तस्करो के घर पकड़ हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-दिनांक-30/04/2025 को थानाध्यक्ष शेरघाटी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बनिया बरौन एक व्यक्ति अपने घर पर अवैध रूप से हथियार छुपाकर रखा हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु शेरघाटी थानाध्यक्ष, शेरघाटी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ ग्राम बनिया बरौन में रुहुल अमिन उर्फ ओसामा के घर छापामारी करने पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया।पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता रुहुल अमिन उर्फ ओसामा, पि० मो० जीमल खान, सा० बनिया बरौन, थाना शेरघाटी, जिला गया बताया। तत्पश्चात् पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर उसके कमरे का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में जमीन पर बिछाये हुए बिस्तर के नीचे से 01 लोहे एवं लकड़ी से निर्मित दो नाली बन्दुक एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया।
पकड़ाये व्यक्ति से बरामद आर्म्स के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर शेरघाटी थाना लाया गया।
इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड सं0-184/25, दिनांक 30/04/2025, धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामान ।
दो नाली बन्दूक 01
मोबाईल-01