ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाले 15 अभियुक्त गिरफ्तार।






संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-12/06/2005 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी , चैन स्नेचर, अटैची लिफ्टर  अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं के प्लेटफार्म -02/03 के पश्चिमी छोर के पास पाँच-छः व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर एक व्यक्तियों को घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ा गया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 06 स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पूछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है। इस संबंध में रेल थाना पटना- 3058/25 कांड दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना के प्लेटफार्म परिसर से अन्य पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जो यात्रियों का मोबाईल एवं सामान आदि की चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। जिसमे कुल लोगो की गिरफ्तारी की गयी। उका सभी गिरफ्तार अभियुक्तों इस संबंध में रेल थाना पटना ज० कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।गिरफ्तार 15 कुल बरामदगी - 15 स्कीन टच मोबाईल जिसकी अनुमानित किमत 2,50000/-

Post a Comment

Previous Post Next Post