ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कोर्ट के अष्ट गन आदेश को लालगंज पुलिस नहीं मानती ,पर क्यों ?

 


ATHNEWS11:-कोर्ट के अष्ट गन आदेश को लालगंज पुलिस नहीं मानते हैं दबंग से मिलकर कोर्ट के आदेश का अवेलना करते हैं. दबंग से मिलकर हमारी जमीन गाटा संख्या 198 पर कब्जा करवा रहे हैं .बस्ती पुलिस को माननीय योगी आदित्यनाथ जी पुलिस को न्याय देने के लिए बोलते तो ऐसा गरीब आदमी नहीं परेशान होता हर एक जगह जमीन का मामला चलता रहता है. मारपीट होती रहती है पुलिस कोई इंटरेस्ट नहीं लेती है. अगर ऐसी सरकार रहेगी तो ऐसा रहेगा 2027


में सरकार बनना बहुत मुश्किल हो जाएगा क्योंकि पूरे अधिकारी सब कमीशन और घूस पर चलेंगे तो दुनिया क्या करेगी विपक्षी के पास कोई कागजात नहीं है फिर भी पक्षी नंबर को आबादी बनता है जो कि शासन प्रशासन को भी मालूम है मुझे शासन प्रशासन के अधिकारी वीर बहादुर सिंह नायक तहसीलदार 140 मीटर नंबर को 134 कर दिए यही इमानदारियों का ध्यान देना चाहिए .नायब तहसीलदार द्वारा हमारी जमीन 8 मी कब्जा करवा दे रहे हैं जो कि

विपक्षी के मकान के सेट हमारा काटा संख्या 198 है और बीच में 4 मी आबादी है उसके बाद गाटा संख्या 206 है मगर भी बच्ची के पास इस समय दोनों का टॉप नंबर पर कब्जा करके और आबादी पर भी कुल टोटल 12 या 13 मी हो गया है मगर एसडीम सदर ने इतना नही.

Post a Comment

Previous Post Next Post