ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देश से बड़ा कुछ नहीं... शादी के एक दिन बाद सरहद से आया बुलावा, जम्मू हुआ रवाना .





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



बक्सर/बिहार:-आज दिनांक 10-5-2025 दिन शनिवार शादी की मिठाई भी पूरी तरह बांटी नहीं गई थी, सुहागरात की चूड़ियां भी खनकनी बाकी थीं और त्यागी यादव को सरहद से बुलावा आ गया। फौजी दिल, जिम्मेदारी का जज्बा और देशभक्ति की भावना जब मिलती है तो कुछ इसी तरह की मिसालें बनती हैं। डुमरांव के पास स्थित नंदन गांव के रहने वाले 25 साल के जवान त्यागी यादव ने अपनी नई-नवेली दुल्हन को विदा कर के सरहद का रुख कर लिया। 7 मई को शादी हुई और 8 मई को बारात लौटते ही उन्हें खबर मिली “सीमा पर हालात बिगड़ रहे हैं, सभी जवानों की छुट्टियां रद्द।” बस फिर क्या था, बिना कोई देर किए, त्यागी ने वर्दी निकाली, बैग पैक किया और चल पड़े देश सेवा की डगर पर।

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात को देखते हुए बक्सर के एक आर्मी जवान को शादी के अगले दिन ही ड्यूटी से बुलावा आ गया नंदन गांव निवासी भगवान यादव के पुत्र त्यागी यादव की 7 मई को केसठ गांव की प्रिया कुमारी से शादी हुई थी। 8 मई को सरहद से कॉल आ गया। 9 मई को वो जम्मू के लिए रवाना हो गए। त्यागी यादव ने बताया- 'शादी और परिवार अपनी जगह है। मेरे लिए देश सबसे पहले हैं। उसके लिए जान भी दे देंगे।' इधर, शादी के ठीक पहले जवान का छुट्टी से इस तरह लौटना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। त्यागी यादव के घर से अभी रिश्तेदार भी नहीं लौटे हैं। जवान की पत्नी प्रिया कुमारी कहा- 'मैं अपने पति के इस कर्तव्यनिष्ठ फैसले का समर्थन करती हूं। मैं उनकी हर बात में सहमत हूं। मुझे उनपर गर्व है।'

नई नवेली दुल्हन प्रिया कुमारी ने विदा होते वक्त नम आंखों से कहा, “मुझे मेरे पति पर गर्व है। देश सबसे पहले है, और मैं जानती हूं कि वो जहां हैं, वहीं होना जरूरी है।” त्यागी की मां धनमानो देवी भी बेटे के इस फैसले पर भावुक हुईं, पर मजबूती से बोलीं, “हमारा परिवार सेना से जुड़ा है, देश सेवा ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है।” दरअसल, त्यागी का परिवार देशभक्ति की मिसाल है। उनके चचेरे भाई ओमप्रकाश यादव और मामा मंडल यादव भी फौज में हैं। गांव के लोग त्यागी के इस जज्बे से गदगद हैं। हर कोई कह रहा है, “ऐसे ही बेटे देश की असली ताकत हैं।” सरहद की ओर रवाना होते समय त्यागी बोले, “मेरे लिए देश सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। शादी का सपना पूरा हुआ, अब मेरा कर्तव्य बुला रहा है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post