ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भाजपा के सरकार में दबंगो के आगे घुटना टेक रही है लालगंज पुलिस खुलेआम चल रहा है घुसखोरी पीड़िता बेसहाय महिला विद्या देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।



थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट


ATHNEWS 11 GROUP लालगंज - लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर गांव निवासी पीड़ित दलित महिला ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार दिए गए शिकायती पत्र में विद्या देवी ने बताया कि मैं धोबी जाति  की अनुसूचित महिला हूं रविवार को शाम करीब 7:00 बजे गांव के ही शिव नारायण पुत्र रामगोपाल, नंदलाल पुत्र शिवनारायण हम प्रार्थनी के दोनों पुत्री को अकेला मौका पाकर विपक्षीय घर अचानक घर में घुस आए और हम प्रार्थनी के दोनों  लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे तथा मेरी छोटी पुत्री दोनों लोग मिलकर जबरदस्ती बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया और उसका कपड़ा भी फाड़ दिए मेरी बड़ी लड़की ने जब उसका विरोध किया तो उक्त लोग मेरी बड़ी लड़की के पेट पर लात घूसा से मारने लगे जिससे मेरी बड़ी पुत्री अचेत अवस्था में हो गई मेरी छोटी बेटी शोर मचाने लगी शोर गुहार की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग एकत्रित हो गए इसी बीच मौका पाकर विपक्षीग़ण भाग गए और धमकी देते हुए कहे कि अब तुम्हें हम नहीं छोड़ेंगे जाति सूचक गाली देते हुए वहां से चले गए प्रार्थिनी की दोनों पुत्रियां काफी डरी और सहमी हुई  है। उनके साथ कोई भी घटना उक्त विपक्षीगण कर सकते हैं। और प्रार्थिनी के पुत्री पर जान माल का खतरा बना हुआ है। प्रार्थिनी ने उक्त घटना की सूचना लालगंज थाने पर दिया परंतु वहां की पुलिस विपक्षीगण के साजिश व प्रभाव में प्रार्थिनी की रिपोर्ट थाना में नहीं दर्ज की गई प्रार्थिनी  गरीब व अनुसूचित जाति धोबी जाति  की महिला है। प्रार्थिनी की पुत्री के साथ विपक्षीगण कभी भी कोई अश्लील हलकत कर सकते हैं ।


पीड़िता विद्या देवी ने बताया कि कुछ माह पहले भी इस तरह की घटना घट चुका है। जब मैं इसकी शिकायत थाने पर करने जाती हूँ तो लालगंज पुलिस विपक्षियों के बहकावे में आकर हमको ही जेल भेज देती है। और एक बार जेल भी भेज चुकी है। जिससे आम जनमानस का कानून व्यस्था पर से विश्वास उठाने लगा है। अगर लालगंज पुलिस दबंगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करेगी तो अगर हमारे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है। तो इसकी जिम्मेदार लालगंज पुलिस होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post