संजय तिवारी।
सासाराम (रोहतास) -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आगामी 30 मई को होने वाली प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रोहतास डी एम उदिता सिंह, रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बुधवार को बिक्रमगंज इलाके में सभा स्थल का मुआयना किया। जिसमें करियवा बाल, पटेल महाविद्यालय घोसिया खुर्द, वरना मोड, सलेमपुर जमुआ खेल मैदान समेत कई स्थलों का चयन और मुआयना किया गया। रोहतास जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारी में अभी से ही जुट गया है।डीएम- एसपी उन सभी स्थलों पर अधिकारियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर समीक्षात्मक रूप से विचार विमर्श करते हुए कई दिशा निर्देश दिया। मंच और हेलीपैड के निर्माण का भी जायजा लिया गया।