संजय तिवारी।
सासाराम (रोहतास)- बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में 10 को व्यवहार न्यायालय सासाराम, अनुमण्डल न्यायालय विक्रमगंज एवं डिहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हो सके। इसी के तहत गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास सासराम अनुज कुमार जैन के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु जागरुकता रथ को संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त जागरुकता रथ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सौजन्य से चलाया जा रहा है जो जिले के विभिन्न प्रखण्डों, पंचायतों तथा गांवों में जाकर लोगों को 10 मई को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों को निष्पादित कराने हेतु जागरुक करने का काम करेगा। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अनुज कुमार जैन, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रणव कुमार झा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंकज मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार राय, मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी, रोहतास सचिन कुमार मिश्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के सचिव कुमार कृष्णदेव एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, सर्टीफिकेट अधिकारी रोहित कुमार सहित कई अन्य लोग मौजुद रहे।