ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डाक्टर की लापरवाही से प्रसव के बाद महिला की मौत,परिजनो ने काटा बवाल।





महाराजगंज -धानी क्षेत्र अंतर्गत एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला धानी में गुरुवार की सुबह का है। जहां एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई।

खबर के अनुसार, मृतका की पहचान बरगाहपुर टोला, जोतपुर निवासी रामशरण की 30 वर्षीय बहू के रूप में हुई है। महिला को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। वहां मौजूद व्यवस्थाओं ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया।

इस मामले में परिजनों का आरोप है कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तो डिलीवरी रूम पर ताला लटका हुआ था । वहां कोई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। उन्होंने तत्काल मौजूद स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने की गुहार लगाई। इसी बीच महिला की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। हालात बिगड़ते देख अस्पताल में तैनात एएनएम और दाई की मदद से महिला की डिलीवरी कराई गई। बच्चे का जन्म तो सुरक्षित हो गया, लेकिन मां की हालत इतनी नाजुक हो गई कि कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने जमकर हंगामा किया---------

महिला को सुव्यवस्थित इलाज नही  मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना के होने के बाद जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली तो अस्पताल परिसर में  परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने स्थित को नियंत्रित किया------

पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस और चौकी इंचार्ज ने  स्थित को नियंत्रित में किया। इसके बाद परिजनों को समझा-बुझाकर भेजा गया ।

परिजनों ने स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर जताई चिंता----

घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय तक कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन अब भी इस बात की मांग कर रहे हैं कि डिलीवरी रूम बंद होने और डॉक्टर की अनुपस्थिति के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

      प्रभारी महराजगंज 

         कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post