ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गार्गी पाठशाला में बच्चों के बीच पाठ्य एवं खाद्य सामग्री का किया गया वितरण.




सासाराम (रोहतास) लेट्स इंस्पायर बिहार के मार्गदर्शक सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के मार्गदर्शन मे संचालित गार्गी पाठशाला अमरा तलाब मे शान्ति भवन गिरीडीह से आई साध्वी उमा माता जी एवं साध्वी रानी माता जी का सानिध्य एवं आशीर्वाद गार्गी पाठशाला के बच्चों एवं शिक्षकों को प्राप्त हुआ। आज गार्गी पाठशाला में बच्चों के बीच शहर के जाने-माने व्यवसायी भुवन अग्रवाल के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बीच पेन, कापी, पेन्सिल, रबर, कटर, फुरूटी, बिस्कुट इत्यादि सामग्री साध्वी माता द्वय के हाथों वितरित कराया। इस अवसर पर गार्गी पाठशाला की संचालिका नूतन कुमारी, पूर्व प्रमुख रामकुमारी, महिला मारवाड़ी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू तुलस्यान, कांता कनोडिया, पुनम कनक, पल्लवी कनोडिया, समाज सेवी राम अवतार राय, दीपक तुलस्यान, कैलाश प्रसाद कनोडिया, संदीप कनौडिया, भुवन अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित साध्वी माता द्वय के द्वारा इस तरह लोक कल्याण कारी कार्य के लिए आई पी एस बिकास वैभव को अपना आशीर्वाद प्रेरित किया। साथ ही संचालिका नूतन जी को इस तरह के कार्य की प्रशंसा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post