संपादक डॉ मदन मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में नक्सलियों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान एवं सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में
दिनांक-30/05/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली अर्जुन यादव, भदवर थानाक्षेत्र में आया हुआ है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में भदवर थानाध्यक्ष, भदवर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं एस०एस०बी०, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित विशेष टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भदवर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेनीनगर पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता अर्जुन यादव, पि० पचन यादव, सा० रामदोहर, थाना भदवर, जिला गया बताया। तत्पश्चात् उसे विधिवित गिरफ्तार कर थाना लाया गया।उल्लेखनीय है कि दिनांक 08/05/2025 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि ये अपने दोस्त के घर विवाह में जा रहे थे, इसी दौरान पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर अर्जुन यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर जान मारने के नियत से लाठी-डंडा से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस संबंध में भदवर थाना कांड संख्या-22/25, दिनांक 08/05/2025, धारा-126 (2)/115(2)/109/303(2)/3(5) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। जिसमें पकड़ाए नक्सली की संलिप्ता पाई गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। अन्य नक्सलियों अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार नक्सली का नाम पता।
अर्जुन यादव, पि० पचन यादव, सा० रामदोहर, थाना भदवर, जिला गया।
अर्जुन यादव का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार डुमरिया थाना कांड संख्या-11/15, दिनांक-24/02/2015, धारा-147/148/149 /332/333/304/343/120 (बी) मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
डुमरिया थाना कांड संख्या-12/15, दिनांक-25/02/2015, धारा-147/148/149 /212/216/323/324/325/326/307/353/332/333/435/379/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 एक्सपलोसिव एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/11/13 यू०पी०ए० एक्ट डुमरिया थाना कांड संख्या-4/03.दिनांक-08/02/2003, धारा-502/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
डुमरिया थाना कांड संख्या-13/02, धारा-147/148/149/341/342/367 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
दिनांक-07/05/2025 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि पूर्व से बल रहे विवाद को लेकर नगीना यादव अपन सहयोगियों के साथ इनके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर जान मारने के नियत से लाठी-डंडा से मारकर बुरी तरह जानकर दिया था। इस संबंध में भदर थाना कांड संख्या-21/25, दिनांक-07.05.2025, धारा-126(2)/115(2)/109/303(2)/352/361(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। जिसमें पकाए नक्सली की संलिप्तता पाई गई थी. जो गिरफ़्तारी के भय से फरार अन्य नक्सलियों/अपराधियों की गिरफतारी हेतु छापेमारी जारी है।
गिरफतार नक्सली का नाम/पता
नगीना यादव, जी० ती नागर, जिला प्राप्त सूचना अनुसार भदवर थाना कांड संख्या-03/21 दिनांक 04/08/2021, मारा-147/148/148 /333/341/342/458/307/300/387/504/500
भदवर थाना कांड-/22 दिनांक-03 2012-430/36/एए 15/1-बीए 27 आर्म्स एक्ट एप 10/11/13 ०ए०पी०।